मुख्यमंत्री ने पटना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से राजभवन में मुलाकात की.स्पीकर ओम बिरला ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ की तसवीर साझा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:20 AM

संवाददाता,पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से राजभवन में मुलाकात की.स्पीकर ओम बिरला ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ की तसवीर साझा की है.पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने पटना आये स्पीकर बिरला राजभवन में ठहरे थे. ओम बिरला ने ‘एक्स’ पर इस संबंध में लिखा कि बिहार विधानमंडल में आयोजित हो रहे पीठासीन अधिकारियों के 85वें अखिल भारतीय सम्मेलन में सम्मिलित होने से पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई. उनके स्नेहपूर्ण आतिथ्य से अभिभूत हूं. बिरला ने बिहार पुलिस की महिला बटालियन द्वारा दिये गये गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में गार्ड ऑफ ऑनर की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, बिहार की नारी शक्ति को नमन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version