मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अजातशत्रु, विरोधी भी सीधे उनके खिलाफ नहीं बोलते : राज्यपाल

अशोक चौधरी व शांभवी चौधरी की पुस्तक ‘बिहार के गांधी नीतीश कुमार’ का विमोचन

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:31 AM

अशोक चौधरी व शांभवी चौधरी की पुस्तक ‘बिहार के गांधी नीतीश कुमार’ का विमोचन

संवाददाता, पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी पर आधारित ‘बिहार के गांधी नीतीश कुमार’ पुस्तक का रविवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विमोचन किया. मंत्री डॉ अशोक चौधरी व उनकी सांसद बेटी शांभवी चौधरी ने पुस्तक लिखी है. विधानसभा के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि बिहार आने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार को लेकर उनके मन में भ्रम था. बिहार आने के बाद यह भ्रम दूर हो गया. नीतीश कुमार कुमार अजातशत्रु हैं. उनके विरोधी सीधे नीतीश कुमार के बारे में कुछ नहीं बोलते. राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा था कि मैं बाहर अभी कुछ नहीं कहूंगा. मगर, राष्ट्रीय शिक्षा नीति बिहार के लिए जरूरी है, इसे कर दीजिए. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि मुझसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि विकास में बाधा बन रहे किसी भी कानून को बदल दीजिए.

नीतीश बिहार के चंद्रगुप्त नहीं, चाणक्य हैं : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों की जेब में पैसे नहीं होते हैं. मगर, लालू प्रसाद को सिर्फ पैसे से मतलब रहता है. नीतीश कुमार को पैसे से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चंद्रगुप्त नहीं, बिहार के चाणक्य हैं. जब चाणक्य ही गद्दी पर बैठा है तो विकास की गति तेज होनी ही है.

नीतीश ने सुना था गीत जानम मिट गयीं दूरियां…

रामायण धारावाहिक में राम का अभिनय करने वाले सांसद अरुण गोविल ने कहा कि साधारण से दिखने वाले नीतीश कुमार ने असाधारण कार्य किये. पार्श्व गायक उदित नारायण ने कहा कि 2016 में नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में जानम मिट गयीं दूरियां… गाना सुनाने का आग्रह किया. उन्होंने मेरे गांव में बिजली लगायी.

किताब में विकसित बिहार की झलक

किताब के लेखक मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने आज बिहार को 2.80 लाख हजार करोड़ तक पहुंचा दिया है. लेखिका सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि पुस्तक में विकसित बिहार की झलक मिलेगी. मौके पर मंत्री जमा खान, सुमित सिंह व जयंत राज, सांसद देवेशचंद्र ठाकुर व विवेक ठाकुर, एसपी शाही मौजूद थे. स्वागत भाषण प्रभात प्रकाशन के पीयूष व संचालन ध्रुव कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version