24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार जिले में सूखे का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसानों के लिए सिंचाई कार्य का प्रबंध कराएं, ताकि उन्हें दिक्कत नहीं हो और फसल अच्छी हो. उन्होंने कहा कि कम बारिश से उपजे हालात पर पूरी नजर रखें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नालंदा, शेखपुरा, जमुई और लखीसराय जिले में कम बारिश से उपजे हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को तेजी से लाभ दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके. इसके साथ ही किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें. इससे सिंचाई में सहूलियत होगी और जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है, उसका बचाव हो सकेगा. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सभी स्थानों पर पहुंचे थे.

चारों जिलों के दौरे पर थे मुख्यमंत्री 

चारों जिलों के दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसानों के लिए सिंचाई कार्य का प्रबंध कराएं, ताकि उन्हें दिक्कत नहीं हो और फसल अच्छी हो. उन्होंने कहा कि कम बारिश से उपजे हालात पर पूरी नजर रखें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें. संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हर संभव मदद देने की योजना बनाएं. वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द-से-जल्द बीज उपलब्ध कराएं.

Undefined
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार जिले में सूखे का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश 3
किसानों से की बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई जिला के सिकंदरा और अलीनगर के क्षेत्र में धान रोपनी का जायजा लिया. अलीनगर के किसान मो शमीम से मुख्यमंत्री ने धान रोपनी की स्थिति की जानकारी ली. किसान मो शमीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि बारिश कम हुई है. यहां का भू-जल स्तर नीचे है, जिससे सिंचाई कार्य में दिक्कत हो रही है. सकरी और रांटी नदी को अगर आपस में जोड़ दिया जाये तो शेखपुरा, नवादा और लखीसराय जिले में किसानों के सिंचाई का स्थाई समाधान हो जायेगा.

Undefined
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार जिले में सूखे का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश 4
नदी जोड़ पर अध्ययन का निर्देश

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन-सह-जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को सकरी और रांटी नदी को जोड़ने को लेकर अध्ययन करवाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने जमुई जिले के हलसी और लखीसराय जिले के घोंघसा में भी कम बारिश से धान की रोपनी की स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने घोंघसा में किसानों से बात की. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से दनियावां होते हुये नालंदा जिले के नगरनौसा, चंडी, माधोपुर, बिंद प्रखंड में धान की रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया. शेखपुरा में भी मुख्यमंत्री ने धान रोपनी का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें