मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरा मिल चलाने के लिए वितरित करेंगे लाइसेंस: डॉ प्रेम कुमार
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य में आरा मिल चलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाइसेंस वितरित करेंगे.
संवाददाता, पटना
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य में आरा मिल चलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाइसेंस वितरित करेंगे. लाइसेंस वितरण समारोह का आयोजन अगले महीने तक होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि राज्य में आरा मिलों की संख्या 3200 की गई है. वर्तमान में प्रकाशित वरीयता सूची में कुल 2720 नाम शामिल हैं. जिन आरा मिल मालिकों द्वारा लाइसेंस के लिए 29 अक्टूबर 2002 तक आवेदन दिया गया था, लेकिन लाइसेंस नहीं मिला है, उनकी औपबंधिक वरीयता सूची तैयार की गयी है. बहुत जल्द इसका प्रकाशन समाचार पत्रों में किया जाएगा. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने ये बातें मंगलवार को आरा मिल मालिकों के साथ संवाद कार्यक्रम में कहीं. इसका आयोजन अरण्य भवन, पटना के संजय सभागार में किया गया. कार्यक्रम में मुख्यालय स्थित वरीय पदाधिकारी और विभिन्न जिलों के लाइसेंस प्राप्त आरा मिल मालिक शामिल हुए. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आरा मिल चलाने के लिए अब सरकार द्वारा नये नियम बनाये जा रहे हैं. इसमें आरा मिल की बिक्री आदि का नया प्रावधान किया जा रहा है. इसे लेकर उन्होंने 11 सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा की. इसमें प्रत्येक प्रमंडल से आरा मिल के एक-एक प्रतिनिधि और अन्य मनोनीत सदस्य रहेंगे. यह समिति आरा मिल मालिकों की कठिनाइयों से विभाग को अवगत करायेगी. साथ ही आरा मिल मालिकों की कठिनाइयों को दूर करने के लिये सुझाव देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है