मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2020 4:29 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेणादायी है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है.

उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. मुख्यमंत्री ने अपील की है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना बेहद आवश्यक है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाये सोशल डिस्टेंसिंग है. आप सब लोग घर के अंदर ही पूजा अर्चना करें, आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version