आरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना महामारी से लड़ने और बिहार सरकार द्वारा इस संबंध में चलाये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की और पार्टी के वरीय नेताओं से फीडबैक लिया तथा सार्थक सुझाव भी मांगे. इस संदर्भ में बड़हरा विस के वरिष्ठ नेता भाई ब्रह्मेश्वर ने भी अपने विचार रखे. इस क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में और वृद्धि करने का अनुरोध किया. उन्होंने थर्मल स्क्रीनिंग मशीनों की संख्या बढ़ाने की जरूरत बतायी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी सभी बातों को ध्यान से सुना और उनपर अमल करने का आश्वासन दिया.
वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना महामारी से लड़ने और बिहार सरकार द्वारा इस संबंध में चलाये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की और पार्टी के वरीय नेताओं से फीडबैक लिया तथा सार्थक सुझाव भी मांगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement