PMCH में पांच नयी सुविधाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, उद्घाटन से पूर्व जायजा लेने पहुंचे अपर मुख्य सचिव

पीएमसीएच विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. इसके तहत ओपीडी भवन का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री करेंगे.

By Anand Shekhar | February 27, 2024 8:34 AM
an image

बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल) आने वाले दिनों में बदला-बदला नजर आयेगा. यहां इलाज से लेकर, पार्किंग, बिजली, पानी आदि सभी व्यवस्था दुरुस्त नजर आयेगी. इसके साथ ही पीएमसीएच में पहला ग्रीन ग्रिड बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को करेंगे.

दरअसल पीएमसीएच विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. इसके तहत ओपीडी भवन का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री करेंगे. यहां 20 विभाग का ओपीडी, ब्लड बैंक, मल्टीलेवल पार्किंग, बिजली का ग्रिन ग्रीड और महिला छात्रावास समेत पांच नयी सुविधाओं की सौगात नीतीश कुमार देंगे.

उद्घाटन से पूर्व अपर मुख्य सचिव ने लिया जायजा

पांचों सुविधाओं के उद्घाटन से पूर्व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पीएमसीएच का जायजा लिया. अपर मुख्य सचिव दोपहर करीब 12:15 पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल का जायजा लिया. पांचों नयी सुविधाओं का निरीक्षण किया.

वह नये भवन के ग्राउंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर तक गये और एक-एक चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया. परिसर में साफ-सफाई को विशेष तौर पर दुरुस्त करने को कहा. सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा, डीएम व एसएसपी पटना आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version