मुख्यमंत्री ने युवाओं को बढ़ाने का काम किया: लेशी सिंह

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव की तैयारी को लेकर दो दिनों से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के महुआ, चेहराकला, भगवानपुर, राजापाकर, जंदाहा, देसरी समेत विभिन्न प्रखंडों में आयोजित मतदाता मिलन समारोह में शामिल हुईं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 1:33 AM

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव संवाददाता,पटना खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव की तैयारी को लेकर दो दिनों से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के महुआ, चेहराकला, भगवानपुर, राजापाकर, जंदाहा, देसरी समेत विभिन्न प्रखंडों में आयोजित मतदाता मिलन समारोह में शामिल हुईं. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिषेक झा जैसे तेज तर्रार तिरहुत क्षेत्र का प्रत्याशी बनाकर युवाओं को राजनीतिक क्षेत्र में अवसर देने का काम किया है. हम सबों का दायित्व है कि एकजुट होकर अभिषेक झा को जिताकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती प्रदान करें. इस बीच सांसद देवेश चद्र ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभिषेक झा मेरी तरह क्षेत्रवासी का सेवा कर सर्वसुलभ रहेंगे. जदयू प्रदेश प्रवक्ता सह स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी अभिषेक झा ने युवाओं से चुनाव में सहयोग कर जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version