मोकामा. गहरे नाले में डूबने से बच्चे की गयी जान, हंगामा

मोकामा. मोकामा थाना अन्तर्गत माढ़ों पोखर बस्ती में गहरे नाले में डूबने से कायरब कुमार की जान चली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:29 AM

ग्रामीणों ने जाम की सड़क मोकामा. मोकामा थाना अन्तर्गत माढ़ों पोखर बस्ती में गहरे नाले में डूबने से कायरब कुमार (03 वर्ष) की जान चली गयी. घटना शुक्रवार की सुबह तकरीबन नौ बजे घटी. मृत बच्चा मुंगेर निवासी गुंजन राम का पुत्र था. हादसे के बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल के पास मुख्य सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया. सूचना के मुताबिक, बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल आया था. वह घर के बाहर खेल रहा था. थोड़ी देर बाद वह अचानक लापता हो गया. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, तो उसका शव नाले में मिला. बच्चे का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण घटना के जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. इधर, पुलिस का कहना है कि बच्चे के शरीर पर चोट का निशान नहीं है. बच्चा खेलने के दौरान गिर कर नाले के गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बाद भी नाले की उड़ाही नहीं की गयी. इस संबंध में बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की जांच का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version