24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननिहाल आया बच्चा पुनपुन नदी में नहाने के दौरान डूबा, लापता

Patna News : सिगोड़ी के भिनक बिगहा स्थित ननिहाल आया बच्चा पुनपुन नदी में नहाने के दौरान डूब गया. बाद में एसडीआरएफ की टीम उसकी खोज देर शाम तक करती रही, लेकिन वह नहीं मिला.

प्रतिनिधि, पालीगंज

सिगोड़ी के भिनक बिगहा स्थित ननिहाल आया बच्चा पुनपुन नदी में नहाने के दौरान डूब गया. बाद में एसडीआरएफ की टीम उसकी खोज देर शाम तक करती रही, लेकिन वह नहीं मिला. जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के अजिमाबाद प्रखंड के किरकिरी गांव निवासी रंजन यादव का 10 वर्षीय पुत्र मोदी कुमार सिगोड़ी थाना क्षेत्र के भिनक बिगहा गांव निवासी अपने नाना उमेश यादव के घर रहता था. शुक्रवार की दोपहर गांव के बगल में ही पुनपुन नदी में नहाने गया. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. इसी बीच वहां थोड़ी दूर कुछ लोग मौजूद थे. उन्हें महसूस हुआ कि अभी यहां एक लड़का था जो दिख नहीं रहा है. बाद में स्थानीय गोताखोरों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. लोगों ने सिगोड़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष श्यामदेव सिंह, पंचायत समिति सदस्य नमूना यादव और सत्येंद्र यादव को इसकी सूचना दी. लोगों ने घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी. तत्काल एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लापता बालक का ढूंढने का अथक प्रयास किया. लेकिन देर शाम तक वह नहीं मिला.खुसरूपुर में स्नान कर रहा युवक डूबा, मौत खुसरूपुर. बैकठपुर गांव में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में स्नान करने गया एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार, डूबा किशोर थाना क्षेत्र के बैकटपुर मैथिल टोला निवासी अखिलेश झा का पुत्र प्रकाश झा (18 वर्ष) है. स्वजनों ने बताया कि दो दिनों से बाढ़ का पानी उनके गांव सहित आसपास के इलाकों में आ गया है. वह अपने घर से निकलकर गांव में बाढ़ का पानी देखने गया था. उसी दौरान वह स्नान करने लगा, जहां उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर कर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद शव को गोताखोरों ने बाहर निकाला और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मुहाने नदी में डूब कर किसान की गयी जान मोकामा. घोसवरी थाना अंतर्गत भोला स्थान के पास मुहाने नदी में आयी बाढ़ के पानी में डूब कर 40 वर्षीय किसान विपिन महतो की मौत हो गयी. हादसा शुक्रवार की शाम में हुआ. मृत किसान घोसवरी वार्ड संख्या 06 निवासी स्व सुनेश्वर महतो का पुत्र था. मिली जानकारी के मुताबिक वह अपने खेत से पशु चारा लेने गया था. इस दौरान उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग सका. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें