Patna : होटल में नाश्ता करने के दौरान बच्चा चोरी, होटल मालिक व स्टाफ गिरफ्तार
पटना जक्शन के पास स्थित एक फुटपाथी हाेटल से बंगाल की महिला के बच्चे को कुछ लोगों ने चुरा लिया. पुलिस ने हाेटल मालिक व उसके स्टाफ काे पकड़ा है.
संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन गोलंबर के पास स्थित एक फुटपाथी हाेटल से डेढ़ साल के बच्चे इरफान को कुछ लोगों ने चुरा लिया. उसकी मां ट्रेन से दिल्ली से बच्चे के साथ गुरुवार की रात पटना जंक्शन आयी थी. उसे वर्धमान जाना था. इसके बाद शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे वह एक व्यक्ति के साथ हाेटल में नाश्ता करने गयी. लेकिन इसी बीच किसी ने बच्चे को गायब कर दिया. मां ने खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद काेतवाली थाने में शिकायत की. पुलिस तुरंत दुकान पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज देखा लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने हाेटल मालिक विपिन कुमार व उसके स्टाफ अशाेक कुमार काे पकड़ लिया. हालांकि, बच्चा नहीं मिला. पुलिस के समक्ष होटल मालिक विपिन ने बताया कि घटना के समय वह वहां पर नहीं था, जबकि स्टाफ अशोक ने होटल के एक अन्य स्टाफ जितेंद्र पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाया है. जितेंद्र को जब पुलिस ने खोजा, तो वह गायब मिला. विपिन सीतामढ़ी का है, जबकि अशोक हजारीबाग का है. काेतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि महिला वर्धमान की रहने वाली है. उसके बयान पर केस दर्ज कर विपिन व अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे शनिवार को जेल भेज दिया जायेगा. दिल्ली में दाई का काम: बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में दाई का काम करती है. एक लड़के के साथ वह लिविंग रिलेशन में थी. लेकिन, जब वह गर्भवती थी, तो वह भाग गया. इसके बाद बच्चे को जन्म दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है