Loading election data...

‘याद नहीं बच्ची किसको दिए…’ पटना में मासूम को लेकर स्मैक पीने वाले भागे, CCTV में कैद हुई घटना

पटना में स्मैक पीने के लती तीन लोगों ने मिलकर एक बच्ची को गायब कर दिया. सीसीटीवी में बच्ची को लेकर जाते दो युवक दिखे. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 22, 2024 6:06 AM

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कमला नेहरू नगर से लापता मो. अज्जू की तीन साल की बच्ची रुकसार को अब तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. यह तब है, जब सभी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपितों से पूछताछ भी की, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस के सामने बयान बदल रहे आरोपित

पूछताछ में पुलिस को पांच और लोगों के नाम मिले हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपित सूरज और मनोज बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. पुलिस अब संजीत पासवान उर्फ चवन्निया को रिमांड लेकर पूछताछ करेगी. मालूम हो कि बीते आठ नवंबर को कमला नेहरू नगर से मो. अज्जू की तीन साल की बेटी रुकसार लापता हो गयी थी. सीसीटीवी में एक युवक बच्ची को ले जाता दिखा, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चवन्निया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ALSO READ: बिहार के 139 राजस्व अधिकारियों के वेतन पर क्यों लगी रोक? जानिए 100 से अधिक सीओ की क्यों बढ़ी मुसीबत

स्मैक के आदी हैं दोनों आरोपित

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि जब पुलिस ने मनोज और सूरज को पकड़ा, तो दोनों स्मैक के आदी हैं. जब बच्ची के बारे में पूछा गया, तो दोनों ने कई बार अपना बयान बदला. दोनों का कहना है कि उन्हें याद भी नहीं कि बच्ची कहां है या किसको दिया.

जिस गली में बच्ची को ले जाते दिखा था मनोज, उसी में चवन्निया करता है स्मैक का धंधा

बता दें कि मनोज पटना के पोस्टल पार्क और सूरज चांदमारी रोड में रहता है. पुलिस ने जब इनसे उस गली में जाने का कारण पूछा, तब जाकर मामला साफ हुआ. दोनों ने बताया कि उसी गली में स्मैक मिलता है. जिस गली में दोनों जाते दिखे, उसी में चवन्निया स्मैक का धंधा करता है.

Next Article

Exit mobile version