संवाददाता, पटना
बिहार दिवस समारोह 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा. शिक्षा विभाग बिहार दिवस को यादगार बनाने को लेकर तैयारी में जुट गया है. बिहार दिवस पर गांधी मैदान में अलग से पवेलियन तैयार किया जायेगा. इस पवेलियन में राज्य भर के चयनित बाल वैज्ञानिक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गये मॉडल को प्रदर्शित करने के लिए सूची तैयार कर रही है. हालांकि कितने मॉडल पवेलियन में लगाये जायेंगे इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग के पवेलियन में किलकारी के बच्चों की ओर से भी नृत्य-संगीत और नाटक का मंचन किया जायेगा. इनके लिए अलग से पवेलियन में ही जगह प्रदान की जायेगी. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुत किया जायेगा. इसमें बिहार के संस्कृति की झलक दिखेगी.जिला स्तर पर मॉडल का चयन 13 को
जिला शिक्षा कार्यालय ने भी बिहार दिवस को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. जिले के स्कूलों में गणित ओलिंपियाड, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तर पर 13 मार्च को गणित ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिला स्तर पर चयनित होने के बाद ये प्रतिभागी 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान में आयोजित होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. गांधी मैदान में होने वाले समारोह में राज्य भर से प्रतिभागी शामिल होंगे. जिला स्तर पर गणित ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने के लिये कमेटी गठित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

