बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से चोरी हु्आ बच्चा बाढ़ से किया गया बरामद
patna news: बाढ़. बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से गोरी हुआ बच्चा अविनाश कुमार (3 वर्ष) बुधवार को बाढ़ थाना क्षेत्र के भुवनेश्वरी चौक पर मिला.
बाढ़. बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से गोरी हुआ बच्चा अविनाश कुमार (3 वर्ष) बुधवार को बाढ़ थाना क्षेत्र के भुवनेश्वरी चौक पर मिला. अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक पर लाकर छोड़ दिया था. बच्चे को बख्तियारपुर जीआरपी के पास पहुंचा दिया गया है. सोमवार की शाम दो महिलाओं को स्टेशन परिसर के सीसीटीवी में बच्चे को ले जाते हुए देखा गया था. उसके बाद से ही पुलिस दोनों महिलाओं की खोजबीन में जुटी थी. बख्तियारपुर से बाढ़ बच्चा कैसे पहुंचा, इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि सोमवार की शाम नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र की दिव्यांग महिला रेखा कुमारी अपने पति मुकेश चौधरी के साथ स्टेशन परिसर में पूछताछ काउंटर के पास अपने तीन बच्चों के साथ बैठी थी. तभी दो महिलाएं उससे बातचीत करने लगीं. दोनों महिलाओं ने मदद करने का झांसा देकर उसके बच्चे को साथ लेकर चली गयी. बख्तियारपुर जीआरपी थाना में मामला दर्ज होने के बाद जब सीसीटीवी की जांच की गयी, तो दोनों महिलाओं को बच्चे को बाजार की तरफ ले जाते हुए देखा गया. बहरहाल बच्चा गायब होने की गुत्थी को सुलझाने के लिए रेल पुलिस प्रयास कर रही है. बाढ़ के भुनेश्वरी चौक के पास स्थित सीसीटीवी कैमरे से मामले का खुलासा करने में पुलिस लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है