चमकी बुखार से पीड़ित बच्चे की मौत, तीन का हो रहा उपचार
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती चमकी बुखार पीड़ित 12 वर्षीय बच्चे की मौत उपचार के दौरान हो गयी है
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती चमकी बुखार पीड़ित 12 वर्षीय बच्चे की मौत उपचार के दौरान हो गयी है. चमकी बुखार पीड़ित तीन भर्ती मरीजों का उपचार चल रहा है. विभाग में मस्तिष्क ज्वर व एइएस के लिए 10 बेड आरक्षित है. विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जहानाबाद निवासी धनंजय प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र चमकी बुखार की चपेट में आ गया था. परिजनों ने बच्चे को गंभीर स्थिति में बीते 27 अप्रैल को शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. विभागाध्यक्ष ने बताया कि चमकी बुखार पीड़ित तीन मरीज भर्ती हैं. इसमें पटना संपतचक के दो माह 15 दिन के बच्चे को 29 अप्रैल को, नालंदा निवासी आठ माह की बच्ची और वैशाली निवासी 17 महीने के बच्चे को चमकी बुखार की चपेट में आने के कारण उपचार के लिए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. विभागाध्यक्ष ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर व एइएस के लिए शिशु रोग विभाग के पीकू दो में दस बेड आरक्षित किया गया है. आरक्षित दस बेड आइसीयू के है. जिसमें इन बीमारी के शिकार मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. विभागाध्यक्ष ने बताया कि बीते माह भी गंभीर स्थिति में रेफर होकर वैशाली से आयी 16 माह की चमकी बुखार से पीड़ित बच्ची की मौत हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है