– विश्व पृथ्वी दिवस पर स्कूल-कॉलेज से लेकर कई संस्थानों में हुआ कार्यक्रम – कहीं बनायी गयी ह्यूमन चेन, तो कहीं पेंटिंग प्रतियोगिता, किये गये पौधरोपण – छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति किया सचेत, पर्यावरणीय खतरों को बताया ………………………….. लाइफ रिपोर्टर@पटना विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर सोमवार को शहर के स्कूल, कॉलेज से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस दौरान कहीं छात्र-छात्राओं ने ह्यूमन चेन बनायी, तो कहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर पर्यावरणीय खतरों से रूबरू कराया. कई जगह पौधरोपण भी किये गये. इस मौके पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए कई सुझाव दिए. ………………………………. श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र : नारा के माध्यम से बच्चों ने बताया प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में विश्व पृथ्वी दिवस पर बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वहीं, ‘पृथ्वी और प्लास्टिक’ विषय पर बोलते हुए प्रो (डॉ) अतुल आदित्य पांडे ने कहा कि माइक्रो प्लास्टिक न सिर्फ धरती पर मनुष्यों व जीव-जन्तुओं को प्रभावित कर रहा है. बल्कि, समुद्रों में मछलियों एवं समुद्री जीवों को भी बहुत हानि पहुंचा रहा है. इससे लाखों की संख्या में जलीय जीव प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही प्लास्टिक का उपयोग कम करने पर भी बल दिया. बता दें कि, ‘हमारा भविष्य और प्लास्टिक प्रदूषण’ विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने अगर बचाना है संसार, करो प्लास्टिक का बहिष्कार””, प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ जैसे नारे लिखे. इसमें कुल 54 बच्चों ने भाग लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता में ‘पृथ्वी पर प्लास्टिक का प्रभाव’ विषय पर अपनी नयी क्रियात्मक सोच को कागज पर उतार कर उसमें रंग भरे और प्लास्टिक के प्रयोग से पृथ्वी पर प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण एवं इससे जुड़ी संबंधित बातों को चित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 82 बच्चों ने भाग लिया. जबकि, ‘पृथ्वी और जैव विविधता’ विषय पर चित्र दिखाकर प्रश्न पूछे गये जैसे विश्व में कितना प्रतिशत जल पीने योग्य है?, विश्व का सबसे बड़ा द्वीप का नाम क्या है?, प्रति वर्ष समुद्रों में कितना मिलियन टन प्लास्टिक फेंक दिया जाता है इत्यादि. इस प्रतियोगिता में कुल 115 बच्चों ने भाग लिया जिनमें से 20 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. ये रहे विजेता : नारा लेखन प्रतियोगिता में श्रृंखला सिंह प्रथम, मनसा प्रसाद द्वितीय व वेदिका पाठक तृतीय स्थान हासिल की. वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में मेधा भार्गव प्रथम, रिधम द्वितीय व नील शिखर तृतीय स्थान पर रहे. जबकि, दीप समृद्धि, प्रियांशु दुबे, आशिता मैथिन व आप्ति सिन्हा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. ………………………………. पटना वीमेंस कॉलेज एनएसएस विभाग पटना वीमेंस कॉलेज के एनएसएस विभाग ने इको टास्क फोर्स के सहयोग से मानव श्रृंखला बनायी. इस वर्ष के पृथ्वी दिवस समारोह का विषय प्लैनेट बनाम प्लास्टिक था. छात्राओं ने प्लास्टिक प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि यह प्रकृति को कैसे नुकसान पहुंचाता है, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और हमारे ग्रह के स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए बैनर और विभिन्न तख्तियां प्रदर्शित कीं. इसमें 90 से अधिक इटीएफ और एनएसएस सदस्यों ने भाग लिया. ……… सृष्टि पर्यावरण क्लब पटना विमेंस कॉलेज के सृष्टि पर्यावरण क्लब ने ‘करो संभव’ संस्था की सहभागिता से इ-वेस्ट संग्रहण अभियान का आयोजन किया. भूगोल विभाग की एचओडी डॉ अमृता चौधरी ने कहा कि हमें पृथ्वी अपने पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली है, हम इसे अपने बच्चों से उधार लेते हैं, जिसमें अंतर-पीढ़ीगत जिम्मेदारी और पृथ्वी के प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया गया है. उन्होंने नेचर कॉर्नर 2023-24 के विजेताओं के परिणाम की घोषणा की जिसमें भूगोल विभाग विजेता और जनसंचार विभाग उपविजेता रहा. मौके पर अभिषेक कुमार, मीनाक्षी मिश्रा, सिस्टर संजना, एनाक्षी डे विश्वास, गौरव अरण्य, तूलिका कुमारी समेत क्लब से जुड़ी छात्राएं मौजूद रहीं. ………………………………… मगध महिला कॉलेज मगध महिला कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर छात्राओं ने सीड बम तैयार किया. साथ ही चिड़ियों के लिए घोंसला और बर्ड फीडर लगाया गया. छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज कैंपस में सीड बम अलग-अलग जगहों पर रखा. साथ ही चिड़ियों के दाना और पानी भी दिया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी और बॉटनी विभाग की डॉ पुष्पांजलि खरे के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया. …………………………. कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में पृथ्वी दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. स्कूल कि प्रमुख उषा कुमारी ने कहा इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने का प्रयास किया है. प्राचार्या अंकिता ने कहा प्रतियोगिता कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर की प्रतिभागियों के रचनात्मकता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके समर्थन का प्रमाण है. ……………………….. मॉन्टेसरी स्कूल, गर्दनीबाग स्थित गर्दनीबाग स्थित मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों ने पृथ्वी दिवस पर प्ले कार्ड व पोस्टर तैयार कर पृथ्वी बचाने को लेकर अहम संदेश दिया. बच्चों ने प्ले कार्ड और पोस्टर के जरिये लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अगर समय रहते हम सुधार नहीं करेंगे, तो आने वाले समय में और भी अधिक दुष्परिणाम का सामना करना पड़ेगा. कार्यक्रम में शामिल बच्चों में वर्ग एक के अनित्य, अर्णव, लावण्या, वेदांजलि घोष, विराट, यू केजी की वैष्णवी, कनिका, नीतिका, शांभवी, कक्षा छह के वंशिका राज आराध्या राज प्रज्ञा, शिल्पी राज, प्रतिक राज ओम श्रीयम, पल्लव प्रसाद समेत अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया. …………………………….. डीएवी पब्लिक स्कूल, बीएसइबी कॉलोनी बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से सोमवार को पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने पेड़-पौधे के महत्व को बताते हुए उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए पेड़-पौधे व प्राकृतिक संपदाओं को संरक्षित कर आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने को लेकर जागरूक किया. कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी बच्चों ने अपनी धरा व धरोहर की बचाव के लिए विभिन्न सुझाव भी दिये. ……………………………….. कार्मेल हाइ स्कूल, बेली रोड स्थित पृथ्वी दिवस पर सोमवार को बेली रोड स्थित कार्मेल हाइ स्कूल में विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने पोस्टर व पेंटिंग में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर युवा प्रेरकों ने स्कूल के बाहर लोगों को पौधे वितरित कर पेड़ों की कटाई न करने के लिये भी लोगों को प्रोत्साहित किया. ……………………………….. पटना ट्रेनिंग कॉलेज पटना ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से पृथ्वी दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विवि के पूर्व कुलपति एवं प्रसिद्ध भूगोलवेत्ता प्रोफेसर डॉ रास बिहारी प्रसाद सिंह ने कहा है कि भावी पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग रोकना होगा. उन्होंने कहा कि अगर प्राथमिक संसाधनों का दुरुपयोग नहीं रोका गया, तो हमें पृथ्वी के रौद्र रूप को सहना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पटना ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि हमें प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रयास करने होंगे. मौके पर डॉ दीप नारायण सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनय कुमार ने किया. संगोष्ठी में डॉ विभा कुमारी, डॉ राज लक्ष्मी, कुंदन कुमार सहित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थी मौजूद रहे. ………………………………… सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में पृथ्वी दिवस मनाया गया. जिसमें प्लास्टिक बनाम प्रदूषण विषय थीम पर एक टॉक शो का आयोजन किया गया था. मौके पर बताया गया कि लागत कम करने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिदिन एक घंटे के लिए लाइट या पंखे को बंद करना या सौर पैनल स्थापित करना बेहद जरूरी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया. ………………………………… पटना लॉ कॉलेज पटना लॉ कॉलेज के आइक्यूएसी की ओर से पृथ्वी दिवस पर प्लैनेट बनाम प्लास्टिक विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विवि के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि प्लास्टिक का दुरूपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है. जिससे जीवित प्राणियों और पृथ्वी को कोई खतरा नहीं होना चाहिए, लेकिन पृथ्वी के समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र की बेहतरी के लिए इसके उपयोग को प्रतिबंधित करना होगा. वहीं मुख्य वक्ता विवि के पूर्व कुलपति प्रो रासबिहारी प्रसाद सिंह ने स्वस्थ जीवन और जीविका पर प्लास्टिक के नकारात्मक प्रभाव से लोगों को अवगत कराया. मौके पर प्रो. अनिल कुमार, प्रो वाणी भूषण, डॉ. सलीम जावेद, डॉ. वीरेंद्र पासवान, संयोजक डॉ कमरे आलम समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे. ………………………….. संत कैरेंस हाइ स्कूल, गोला रोड गोला रोड स्थित संत कैरेंस हाइ स्कूल की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में पीपीटी के माध्यम से बच्चों को प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के प्रभाव से बच्चों को अवगत कराया. मौके पर पर्यावरण विषयों पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया. जिससे बच्चों में प्रमुख पारिस्थितिकी अवधारणाओं के बारे में उनकी समझ में वृद्धि हुई. ………………………….. क्राइस्ट चर्च स्कूल, गांधी मैदान गांधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में सोमवार को पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण किया गया. स्कूल के जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने करीब 50 अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या रुबीना हंसदा ने बच्चों को पेड़-पौधे के महत्व की जानकारी देते हुए पृथ्वी संरक्षण के प्रति जागरूक किया. ………………………………. हिंदी साहित्य सम्मेलन बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस व आचार्य रामदहिन मिश्र की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी व बांग्ला के विद्वान आचार्य रामदहिन मिश्र काव्य-शास्त्र के भी मनीषी मर्मज्ञ थे. उन्होंने कहा कि पृथ्वी को केवल पर्यावरण-प्रदूषण से ही नहीं, जन-मानस में तेजी से फैल रहे ‘मानसिक-प्रदूषण’ से भी खतरा है.
विश्व पृथ्वी दिवस : स्कूल-कॉलेज के बच्चों ने की जल-जंगल-जमीन बचाने की अपील
विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर सोमवार को शहर के स्कूल, कॉलेज से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस दौरान कहीं छात्र-छात्राओं ने ह्यूमन चेन बनायी, तो कहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर पर्यावरणीय खतरों से रूबरू कराया. कई जगह पौधरोपण भी किये गये. इस मौके पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए कई सुझाव दिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement