कैंपस : डांडिया की धुन पर बच्चों ने नृत्य-संगीत की दी शानदार प्रस्तुति
शहर की बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी
संवाददाता, पटना
शहर की बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी के बच्चों ने दीप प्रज्वलन व डीएवी गान के साथ किया. इस अवसर पर नर्सरी के बच्चों ने नवदुर्गा रूप को स्टेज पर बहुत ही प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित किया. वहीं कक्षा एलकेजी के बच्चोंं ने रामलीला की शानदार प्रस्तुति दी. रामलीला की प्रस्तुति में आये अभिभावक व शिक्षकों का मन मोह लिया. यूकेजी के बच्चों ने बांग्ला गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी. कक्षा एक व दो के बच्चों ने इंटर हाउस डांडिया कंपिटीशन में अपनी सहभागिता दिखायी. कंपिटीशन में येलो हाउस विजेता घोषित हुआ. मौके पर स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने बच्चों के प्रयास की बहुत सराहना की और उन्हें आगे भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं के साथ जुड़ने का एक अनोखा अवसर प्रदान किया. विंग इंचार्ज मधुलिका झा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और टीम भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है