कैंपस : लोयला हाइस्कूल : पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने कैनवस पर उकेरी कल्पना
लोयला हाइस्कूल की ओर से शनिवार को 12वीं ब्रदर रेमंड मेमोरियल इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
संवाददाता, पटना
लोयला हाइस्कूल की ओर से शनिवार को 12वीं ब्रदर रेमंड मेमोरियल इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस अवसर पर शहर के 16 स्कूलों के बच्चों ने कैनवास पर अपनी कल्पनाओं को उकेरा. प्रतियोगिता में कक्षा तीन से 10वीं के विद्यार्थियों नेपर्यावरण संरक्षण तथा विश्व शांति का संदेश देते हुए चित्रों को कैनवस पर उतारा. प्रतियोगिता चार अलग-अलग श्रेणियों में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूल की म्यूजिक टीम से जुड़े विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति के साथ की. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ब्रदर सुधाकर रेड्डी ने कहा कि पेंटिंग के माध्यम से भी विद्यार्थी अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं. चित्रों में शब्दों से भी अधिक गहराई होती है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभागियों को कला से प्रेम को उजागर करने के लिए यह प्लेटफॉर्म दिया गया है. प्रतियोगिता में कैटेगरी ए में संत माइकल हाइस्कूल की सानवी स्वरा, कैटेगरी बी में नोट्रेडेम एकेडमी की आव्या सहाय सिंह, कैटेगरी सी में संत कैरेंस हाइस्कूल की भाव्या सिंह और कैटेगरी डी में संत माइकल हाइस्कूल की तसमिया निगार ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में कलाकार तपन कुमार विश्वास और यामिनी मौजूद रहे. इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मियों की भी प्राचार्य ने सराहना करते हुए उनके प्रयास को ही कार्यक्रम की सफलता की नींव बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है