23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : स्कूल खुलने के साथ ही भीषण गर्मी के कारण कई जिलों में बेहोश हो गये बच्चे

पटना जिले के सभी सरकारी स्कूल सोमवार को नये समय के अनुसार बच्चों के लिए खुल गये हैं. भीषण गर्मी के कारण विभिन्न स्कूलों से बच्चों को बेहोश होने की सूचना मिली है.

संवाददाता, पटना

पटना जिले के सभी सरकारी स्कूल सोमवार को नये समय के अनुसार बच्चों के लिए खुल गये हैं. भीषण गर्मी के कारण विभिन्न स्कूलों से बच्चों को बेहोश होने की सूचना मिली है. बच्चों की कक्षा सुबह साढ़े छह से 11:30 बजे तक संचालित की गयी. वहीं कमजोर बच्चों के लिए दक्ष और विशेष क्लास 12 बजे तक संचालित की गयी. दिन के 12:00 बजे जब सबसे अधिक गर्मी 40 डिग्री सेल्सियस होती है, उस समय बच्चों को छुट्टी दी गयी. गर्मी की वजह से फिर से स्कूलों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. पटना के भी विभिन्न स्कूलों से बच्चे बेहोश हुए. करीब 10 से अधिक बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिली है. वहीं, शेखपुरा में छह, जमुई में छह, छपरा में एक, बिहटा में एक, बांका में शिक्षिका समेत 10 और बक्सर में एक छात्र-छात्रा की तबीयत खराब हो गयी. बक्सर में स्कूली छात्रा को खाट पर अस्पताल ले जाया गया. वहीं, बिहटा में छात्रा की नाक से खून निकलने लगा. इन सभी जिलों में पारा 40 डिग्री के पार है. पटना से लेकर राज्य में गर्मी का भीषण दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 10 जून से 14 जून के दौरान राज्य के दक्षिणी भाग के अधिकांश जिलों के अनेक स्थानों पर लू और हीट वेव की आशंका जतायी गयी है, जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके बावजूद भी सरकारी स्कूल एक बार फिर खुल चुके हैं और इस भीषण गर्मी में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं. बता दें कि पूर्व में अधिक गर्मी होने के कारण कई बच्चे राज्य के कई जिलों में बेहोश और बीमार होने लगे थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने संज्ञान लेते हुए सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य को आठ जून तक बंद करने का निर्णय लिया था. जबकि शिक्षकों को सुबह साढ़े छह बजे तक स्कूल पहुंचना अनिवार्य है. छुट्टी के बाद दक्ष क्लास लेने के बाद ही शिक्षकों को स्कूल से छुट्टी मिलेगी.

एक कर्मी 10 स्कूलों का करेंगे निरीक्षण

सोमवार से स्कूलों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है. निरीक्षण कर्मी प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को सौपेंगे. शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक सभी सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 से 10:50 बजे तक किया गया पर कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन छुट्टी के समय दिया गया. शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सुबह 11:30 बजे से 12:10 तक नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया गया. इस दौरान कक्षा एक से आठवीं के बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन परोसा गया.

हजारों बच्चे बीमार पड़ गये हैं: मनोज कुमार

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी में प्राथमिक विद्यालयों के संचालन से संपूर्ण राज्य में हजारों बच्चे बीमार पड़ गये हैं. त्राहिमाम की स्थिति है. यदि शीघ्र शैक्षणिक कार्य स्थगित नहीं किया गया, तो किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें