Loading election data...

कैंपस : जोनल बैंड प्रतियोगिता में राज्य के 12 स्कूलों के बच्चे लेंगे भाग

राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2024 के लिए राज्य से 12 स्कूलों से टीम का चयन जोनल बैंड प्रतियोगिता के लिए किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:50 PM
an image

-छह और सात दिसंबर को लखनऊ में आयोजित होगी जोनल बैंड प्रतियोगिता

संवाददाता, पटना

राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2024 के लिए राज्य से 12 स्कूलों से टीम का चयन जोनल बैंड प्रतियोगिता के लिए किया गया है. जोनल बैंड प्रतियोगिता लखनऊ में छह औैर सात दिसंबर को आयोजित की जायेगी. जोनल प्रतियोगिता में पटना जिले से बालक वर्ग में क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल और दानापुर के प्लस टू जनकधारी उच्च विद्यालय की टीम का चयन किया गया है. इसके अलावा बालक वर्ग में राज्य के सीवान, समस्तीपुर, वैशाली और पूर्णिया से एक-एक स्कूल की टीम का चयन किया गया है. वहीं बालिका वर्ग में बांका, भागलपुर, भोजपुर, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण और कैमूर से एक-एक स्कूल की टीम का चयन किया गया है. जोनल बैंड प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम का चयन नेशनल लेवल बैंड प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. प्रत्येक टीम को फर्स्ट सेकंड थर्ड आने पर जोनल और नेशनल लेवल पर अलग-अलग नगद के रूप में राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. नेशनल बैंड प्रतियोगिता में चयनित टीम 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में भाग लेगी.

जोनल बैंड प्रतियोगिता के लिए राज्य से इन स्कूलों का हुआ चयन

ब्रास बैंड (बालक)

स्थान- जिला का नाम- स्कूल का नाम

प्रथम- सीवान- महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज

द्वितीय- समस्तीपुर- उच्च माध्यमिक विद्यालय खोरी

तृतीय- वैशाली- आरपीसीजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

ब्रास बैंड (बालिका)

स्थान- जिला का नाम- स्कूल का नाम

प्रथम- बांका- प्लस टू निर्मला कन्या उच्च विद्यालय हरिमोरा

द्वितीय- भागलपुर- पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय

तृतीय- भोजपुर- दिलीप नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय

पाइप बैंड (बालक)

स्थान- जिला का नाम- स्कूल का नाम

प्रथम- पटना- क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूलद्वितीय- पूर्णिया- जिला स्कूल

तृतीय- पटना- प्लस टू जनकधारी उच्च विद्यालय

पाईप बैंड (बालिका)

स्थान- जिला का नाम- स्कूल का नाम

प्रथम- पूर्णिया- उर्सलीन कॉन्वेंट गर्ल्स हाइयर सेकेंडरी स्कूल

द्वितीय- पश्चिम चंपारण- एसएस कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय

तृतीय- कैमूर- एसएस कन्या उच्च विद्यालय

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version