संवाददाता, पटना
मदर्स डे के अवसर पर संत माइकल हाइस्कूल में शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राइमरी विंग के बच्चों ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए अभिभावकों और शिक्षकों का मन मोह लिया. बच्चों ने लघु नृत्य-नाटिका के माध्यम से मां की ममता को उजागर किया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारिराजन ने सभी बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मां के परिश्रम और उनकी ममता के मूल्यों को बताते हुए हमेशा उनका आदर करने का संदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है