कैंपस : मदर्स डे पर बच्चों ने अभिभावकों और शिक्षकों को चखाया विभिन्न डिश
मदर्स डे के उपलक्ष्य में शनिवार को डॉन बॉस्को एकेडमी के विद्यार्थियों ने अभिभावकों और शिक्षकों को स्पेशल एहसास दिलाने के लिए विभिन्न व्यंजन और गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति दी.
संवाददाता, पटना
मदर्स डे के उपलक्ष्य में शनिवार को डॉन बॉस्को एकेडमी के विद्यार्थियों ने अभिभावकों और शिक्षकों को स्पेशल एहसास दिलाने के लिए विभिन्न व्यंजन और गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति दी. इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन अभिभावकों और शिक्षकों को चखाया. विद्यार्थियों ने मोमोज, डोसा, मेंदूवड़ा, दहीवड़ा, पनीर कबाब आदि व्यंजन तैयार कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए जीवन में अभिभावकों और शिक्षकों का कितना महत्व है, इसे भी उजागर किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक एडीजे रोजारियो ने विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये फूड स्टॉल पर जाकर उनकी खाना परोसने की कला की सराहना की. वहीं स्कूल की प्राचार्या मेरी अल्फोंसा और उप प्राचार्या एरिक रोजारियो ने पाक विज्ञान और संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या मेरी अल्फोंसा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मां की ममता पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों की परवरिश में माताएं सभी कष्ट को झेल लेती हैं. यही वजह है कि माताओं को देवी तुल्य बताया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है