16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पर्यावरण की संरक्षा के लिए ऊर्जा संरक्षण विषय पर बच्चों ने बनायी पेंटिंग

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो और एनटीपीसी ने पटना के ज्ञान भवन में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

– फोटो है

संवाददाता, पटना

ऊर्जा संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के सहयोग से ऊर्जा दक्षता ब्यूरो और एनटीपीसी ने पटना के ज्ञान भवन में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में बिहार राज्य के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I के कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग थे, जिन्होंने क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार चावला, वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) विश्वनाथ चंदन, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) पवन कुमार पांडेय, सुमितेश कुमार और एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में विजेता स्कूली छात्र- छात्राओं को नकद पुरस्कार और सम्मानित प्रमाणपत्र प्रदान किया. प्रतियोगिता की दोनों श्रेणियों ए एवं बी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः 50,000 रुपये, 30,000 रुपये, और 20,000 रुपये की नकद राशि प्रदान की गयी. इसके अतिरिक्त, 20 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 7,500 रुपये दिये गये. इस अवसर पर कुल 26 छात्रों को 3.50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये.

तीन विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व

14 नवंबर को आयोजित हुई राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता की प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष तीन विजेता छात्र- छात्राओं को अगले महीने की 14 दिसंबर को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो व एनटीपीसी का यह प्रयास न केवल बच्चों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ है, बल्कि उनकी सृजनात्मकता को प्रदर्शित करने का भी एक मंच प्रदान किया है.

प्रतियोगिता का विषय और स्कूलों एवं छात्रों की सक्रिय भागीदारी

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के दिशा निर्देशों के तहत इस वर्ष चित्रकला प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के लिए पर्यावरण की संरक्षा के लिए ऊर्जा संरक्षण विषय निर्धारित किया गया था, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ऊर्जा के संरक्षण के महत्व पर स्कूल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया. इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 5वीं से 10वीं तक के कुल 5817 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से पंजीकरण कराया. इस दौरान 83 स्कूलों से 238 पेंटिंग एनटीपीसी के बिहार राज्य नोडल अधिकारी को प्राप्त हुईं जिसे पटना स्थित चित्रकला विशेषज्ञों की ओर से मूल्यांकन किया गया. सर्वश्रेष्ठ चयनित 100 पेंटिंग बनाने वाले संबंधित छात्र- छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के सात सदस्यों में पटना आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज के प्राचार्य, अजय पांडेय और किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार, निफ़्ट-पटना के प्रो विकास कुमार,वरिष्ठ कलाकार उमेश कुमार शर्मा, रश्मि सिंह, फ्रिलांस आर्टिस्ट नीतू कुमारी, आर्टिस्ट स्नेहा कुमारी आदि थीं.

यह हुए विजेता

श्रेणी-ए (कक्षा 5वीं-7वीं):

प्रथम: सागर संगम (मगध इंटरनेशनल स्कूल,गया)

द्वितीय: आराध्या कुमारी (ऑप्टिमस स्कूल, पटना)

तृतीय: मन्नत कुमारी, (आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर कैंट, पटना)श्रेणी-बी (कक्षा 8वीं-10वीं):

प्रथम: इशान्वी शेखर (दिल्ली पब्लिक स्कूल,चांदमारी रोड, पटना)

द्वितीय: रिद्धम (आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर कैंट,पटना)

तृतीय: अभिषेक कुमार (मगध इंटरनेशनल स्कूल,गया)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें