17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : रक्षा मंत्रालय के वीर गाथा प्रोजेक्ट में शामिल होंगे बिहार के बच्चे

स्कूलों में 15 अक्तूबर तक कविता, अनुच्छेद, पेंटिंग, निबंध, मल्टीमीडिया की प्रस्तुति दी जायेगी. प्रतियोगिता में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल महान विभूति, 1857 के विद्रोह, आदिवासी विद्रोह आदि विषय शामिल किये जायेंगे.

सुपर 100 बच्चों को पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे 10-10 हजार रुपये

संवाददाता, पटना

रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित होनेवाले वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 प्रतियोगिता में बिहार के बच्चे भी शामिल होंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि वीर गाथा प्रोजेक्ट-4.0 में विद्यालय स्तर पर कक्षा तीन से 12 के विद्यार्थी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देश भक्ति की भावना और नागरिक चेतना को बढ़ावा देना है. इसके तहत स्कूलों में 15 अक्तूबर तक कविता, अनुच्छेद, पेंटिंग, निबंध, मल्टीमीडिया की प्रस्तुति दी जायेगी. प्रतियोगिता में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल महान विभूति, 1857 के विद्रोह, आदिवासी विद्रोह आदि विषय शामिल किये जायेंगे. स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के बाद Mygov.in पर गतिविधियों को अपलोड किया जायेगा. विद्यालय द्वारा विजेता पोर्टल पर गतिविधियों को अपलोड किये जाने के बाद जिला स्तर पर प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया जायेगा. इसके बाद 17 अक्तूबर से 10 नवंबर तक फाइनल प्रविष्टियों को पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. वीर गाथा प्रोजेक्ट-4.0 प्रतियाेगिता में देश भर के बच्चे शामिल होंगे. इनमें से सौ सुपर बच्चों को चयनित किया जायेगा. इन सभी बच्चों को रक्षा मंत्रालय द्वारा पुरस्कार 10-10 हजार रुपये नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी. कक्षा तीन से पांच, कक्षा छह से आठ, कक्षा 9वीं से 10वीं और कक्षा 11वीं से 12वीं के 25-25 बच्चों को चयनित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें