सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से आठवीं के बच्चे एनसीइआरटी के सिलेबस से करेंगे पढ़ाई
कक्षा छह से आठवीं के बच्चों के पाठ्यक्रम को एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम के आधार पर ही तैयार किया जायेगा.
संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए एनसीइआरटी पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाई करायी जायेगी. कक्षा छह से आठवीं के बच्चों के पाठ्यक्रम को एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम के आधार पर ही तैयार किया जायेगा. नये सत्र में कक्षा छह से आठवीं के बच्चों को मिलने वाली किताबें एनसीइआरटी पाठ्यक्रम पर ही आधारित होंगी. इसके लिए एससीइआरटी का सहयोग लिया गया है. इसके साथ ही बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम निमिटेड की ओर से भी किताबों की छपाई की मॉनीटरिंग की जा रही है. कक्षा छह से आठवीं के विद्यार्थियों को मिलने वाली नयी किताबों में बिहार के भौगोलिक, ऐतिहासिक और सामाजिक परिवेश के कुछ चैप्टर को जोड़ा गया है. किताब में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी अलग से दी गयी है. बच्चों की सुविधा के लिए किताबों में क्यूआर कोड भी लगाया गया है, ताकि वे ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकें. इसके साथ ही किताब में पहले के मुकाबले विभिन्न टॉपिक की डिटेलिंग भी एनसीइआरटी के पैटर्न को ध्यान में रखकर की गयी है. इसके अलावा प्रत्येक टॉपिक में एक्जामपल क्वेश्चन और चैप्टर के अंत में तीन स्तर के सवालों को हल करने के लिए दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है