कैंपस : विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती पर बच्चों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
शहर के पुनाईचक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से बुधवार को विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती पर विशेष सभा का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
शहर के पुनाईचक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से बुधवार को विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती पर विशेष सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन और उनके योगदान से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि टैगोर ने साहित्य, संगीत, नाट्य, चित्रकला और दर्शन के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया. इस अवसर पर स्कूल की कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने टैगोर की कविताओं से प्रेरित होकर नृत्य संगीत की शानदार प्रस्तुति दी. कक्षा छठी व सातवीं के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लेते हुए रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने छात्रों को टैगोर के विचारों और उनकी रचनाओं से प्रेरित होने और उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है