21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : खेल के क्षेत्र में भी बच्चे बेहतर प्रदर्शन करें : कुमार रवि

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बेली रोड पटना में 53वीं संभाग स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ

-केंद्रीय विद्यालय बेली रोड पटना में 53वीं संभाग स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

संवाददाता, पटना

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बेली रोड पटना में 53वीं संभाग स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. 30 से 31 जुलाई तक चलने वाली इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने किया. उन्होंने कहा कि हार-जीत की परवाह किये बगैर उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में शामिल हों. खेल के क्षेत्र में भी बच्चे बेहतर प्रदर्शन करें. इसमें पटना संभाग के 43 विद्यालयों की कुल 603 छात्राएं भाग ले रही हैं. मुख्य रूप से अंडर-14 व अंडर-17 वर्ग की छात्राओं के लिए कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, शतरंज, बैडमिंटन, लॉन टेनिस के साथ अन्य खेलों का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्राचार्य पीके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी आगे बढ़ना चाहिए. मौके पर अतिथि ने पीके सिंह द्वारा रचित तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया. उन्होंने तीनों पुस्तकों के विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए उपयोगी बताया. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार झा ने किया.

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खगौल में भी खेलकूद प्रतियोगिता

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खगौल में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. यह प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय संगठन प्रत्येक वर्ष अपने विद्यार्थियों के लिए आयोजित करता है. इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से लगभग 200 लड़कियां भाग ले रही हैं. इस आयोजन में लड़कियों के लिए जूडो, हैंडबाल और बॉक्सिंग का मुकाबला 31 जुलाई तक करवाया जायेगा. प्राचार्य स्निग्धा आनंद ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के चयनित आगे राष्ट्रीय मुकाबले में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस खिलाड़ियों को अलग से प्रशिक्षित भी किया जायेगा, ताकि हमारे संभाग का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा-से-ज्यादा बेहतर हो सके. प्राचार्य ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को नियमित योगाभ्यास, खेलकूद और संतुलित भोजन करके अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास करना चाहिए. इसके बाद ही शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश का नाम रौशन कर सकते हैं. शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए लगभग सभी रेफरी बिहार सरकार के विविध खेल संगठनों से बुलाएं गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें