संवाददाता, पटना राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) पटना में राज्य स्तरीय कला एवं खेला उत्सव: तरंग 2024 के दूसरे चरण में गुरुवार को खेल विधा का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा से छठी से आठवीं तक के राज्य भर से 512 प्रतिभागी बच्चे भाग ले रहे. इस दौरान लंबी कुद, उंची कूद, दो सौ मीटर दौड़, योगा, गिल्ली डंडा, गुलेल से निशाने बाजी का आयोजन किया गया. सबसे अधिक गिल्ली डंडा और गुलेल से निशानी बाजी में पारंपरिक खेल में सबसे अधिक बच्चे दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सभी खेल एससीइआरटी परिसर में आयोजित किये जा रहे हैं. एससीइआरटी ने कहा कि अंतिम दिन 25 अक्तूबर को पाटलीपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में खेल की शेष विधा का आयोजन किया जायेगा. यहां पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है