profilePicture

पटना कॉलेजिएट में एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों को बताया भूकंप से बचने का तरीका

भूकंप सुरक्षा पखवारा कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ द्वारा प्राकृतिक आपदा भूकंप के कारण, निवारण, सुरक्षा व प्राथमिक उपचार की जानकारी बच्चों को दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:21 PM
an image

संवाददाता, पटना

पटना कॉलेजिएट स्कूल में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से भूकंप सुरक्षा पखवारा कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ द्वारा प्राकृतिक आपदा भूकंप के कारण, निवारण, सुरक्षा व प्राथमिक उपचार की जानकारी बच्चों को दी गयी. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने सीपीआर देने का बेहतरीन प्रशिक्षण दिया. भूकंप के समय स्वयं से बचाने के लिये ढको, झुको और पकड़ो का अभ्यास विद्यार्थियों को कराया गया. दुर्घटना के समय रक्तस्राव को रोकने, विभिन्न प्रकार की पट्टियों के इस्तेमाल की जानकारी बच्चों को दी गयी. कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक उपचार किट विद्यालय को भेंट की गयी. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने किया.

राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित व मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर डॉ जय नारायण दुबे ने कहा कि भूकंप सुरक्षा पखवारे के तहत प्रशिक्षण का उद्देश्य भूकंप के समय होने वाली जान माल की क्षति को कम करना व जीवन रक्षा करना है. मौके पर शिक्षक अविनाश कुमार उर्फ बच्चा जी, विनोद कुमार, डॉ संजय सिंह, सोनम सुशांति, सोनम कुमारी, आरती कुमारी, डॉ राखी कुमारी मौजूद रहीं. पटना कॉलेजिएट के अलावा राजधानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग में एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को भूकंप से बचने के लिए प्रशिक्षित किया. 16 जनवरी को राजकीय बालक उच्च विद्यालय, राजेंद्र नगर, रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंकड़बाग में भूकंप सुरक्षा पखवारे के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version