जनभागीदारी संकल्प के साथ बच्चों ने निकाला स्वच्छता मार्च
च्छता मांगे जनभागीदारी संकल्प के साथ वार्ड संख्या-38 के दरियापुर भट्ठी रोड से बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं तक स्वच्छता मार्च निकाला
संवाददाता, पटना स्वच्छता सर्वेक्षण, 2024 में पटना को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाने के लिए गुरुवार को पटना नगर निगम व हनी ड्यू प्वाइंट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता मांगे जनभागीदारी संकल्प के साथ वार्ड संख्या-38 के दरियापुर भट्ठी रोड से बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं तक स्वच्छता मार्च निकाला. दरियापुर भट्ठी रोड में स्वच्छता मार्च को हरी झंडी वार्ड संख्या-38 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डाॅ आशीष कुमार सिन्हा ने दिखायी. बच्चों का स्वच्छता मार्च दरियापुर भट्ठी रोड, नाला रोड, राजेंद्र पथ होते हुए बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं पहुंचा. स्वच्छता मार्च वहां पहुंचने पर सभा में तब्दील हो गया. सभी वार्डों में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, बुद्ध मूर्ति के आसपास होगा ग्रीन जोन : नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सभा में कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में यदि पटना को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाना है, तो जनभागीदारी जरूरी है. वार्ड संख्या-38 से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. लोग अपने घरों से निकलने वाले गीले कचड़े को हरे डस्टबिन व सूखे कचरे को नीले डस्टबिन में ही डालें. बहुत जल्द सभी 75 वार्डों में सेल्फी प्वाइंट बनाये जायेंगे. बुद्ध मूर्ति के आसपास के क्षेत्र को ग्रीन जोन बनाया जायेगा. लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है