कैंपस : एलकेजी में 160 से 220 सीटों पर होगा बच्चों का एडमिशन

शहर के अधिकतर स्कूलों में अगले माह से एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:28 PM

अभिभावकों से इंटरेक्शन की तैयारी की शुरू

संवाददाता, पटना

शहर के अधिकतर स्कूलों में अगले माह से एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. शहर के स्कूलों में सत्र 2025-26 में एलकेजी में 160 से 220 सीटों पर बच्चों का एडमिशन लिया जायेगा. अलग-अलग स्कूलों में क्लास के स्ट्रेंथ के हिसाब से ही एलकेजी में एडमिशन लिया जाता है. खासकर शहर के मिशनरी स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए अभिभावकों ने तैयारी शुरू कर दी है. स्कूलों की ओर से फॉर्म जारी होने से पहले अभिभावकों ने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को सहेजने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही अभिभावक अपने बच्चों की पर्सनालिटी ग्रूमिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं. एडमिशन के समय सभी स्कूलों की ओर से इंटरेक्शन सेशन आयोजित किया जाता है. इसमें बच्चों के साथ अभिभावक से भी स्कूल के शिक्षक रू-ब-रू होते हैं. इसमें बच्चों के अनुशासन, एटीट्यूड, नॉलेज और बातचीत के अंदाज पर ही सेलेक्शन होता है.

इन स्कूलों में इतनी सीटों पर होगा नामांकन

स्कूल- एलकेजी में सीटों की संख्या

संत माइकल हाइस्कूल- 200-220

लोयोला प्राइमरी स्कूल- 160- 180

संत जेवियर्स हाइस्कूल- 180- 200

कार्मेल हाइस्कूल- 150- 160

नोट्रेडेम एकेडमी- 180-200

मेरीवार्ड किंडरगार्टेन- 200-220

डॉन बॉस्को एकेडमी- 200-210

डॉनबॉस्को में एक और लोयोला में तीन दिसंबर से मिलेगा एडमिशन फॉर्म

फिलहाल शहर के कुर्जी स्थित लोयोला माउंटेसरी और डॉन बॉस्को एकेडमी की ओर से एलकेजी का एडमिशन फॉर्म जारी करने की तिथि घोषित कर दी है. लोयोला में नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म एडमिशन फॉर्म तीन दिसंबर को स्कूल की वेबसाइट loyolamontessoripatna.in और loyolapatna.edu.in पर जारी किया जायेगा. नर्सरी और एलेकजी का एडमिशन फॉर्म 20 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है. लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक तीन से चार वर्ष होनी चाहिए. वहीं एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र चार से पांच वर्ष तक होनी चाहिए. नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. इसके अलावा डॉन बॉस्को एकेडमी की ओर से एलकेजी का एडमिशन फॉर्म एक दिसंबर को स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. यहां 14 दिसंबर तक एकलेजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध रहेगा. एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र एक अप्रैल 2025 तक चार वर्ष होनी चाहिए. यहां एलेकजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1600 रुपये रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version