कैंपस : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूक होंगे बच्चे
सीबीएसइ की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम स्कूली बच्चों के बीच आयोजित किये जायेंगे.
संवाददाता, पटना सीबीएसइ की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम स्कूली बच्चों के बीच आयोजित किये जायेंगे. तीन नवंबर तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत इस बार राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति थीम पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों से पांच नवंबर तक एक संक्षिप्त रिपोर्ट और कार्यक्रम के फोटोग्राफ स्कूलों को जमा करने का निर्देश दिया गया है. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बैनर, होर्डिंग, पोस्टर आदि प्रदर्शित किये जायेंगे. इस दौरान कक्षा 10वीं से 12वीं के छात्र, शिक्षक और स्कूल के अन्य कर्मचारियों को ईमानदारी की शपथ भी दिलायी जायेगी. जागरूकता सप्ताह के तहत स्कूल में नैतिक मूल्य, आचार-विचार, सुशासन पर व्याख्यान, पैनल चर्चा, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी निबंध लेखन, कार्टून, पोस्टर, भाषण और नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है