बाल संसद में बच्चे बनेंगे जल और पर्यावरण मंत्री

सरकारी स्कूलों में नये सत्र से इको क्लब फॉर मिशन लाइफ को नये सिरे से गठित किया जायेगा. इसमें सामान्य बच्चों के साथ ही दिव्यांग बच्चों को भी शामिल किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:01 PM
an image

इको क्लब फॉर मिशन लाइफ में दिव्यांग बच्चे भी होंगे शामिल

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में नये सत्र से इको क्लब फॉर मिशन लाइफ को नये सिरे से गठित किया जायेगा. इसमें सामान्य बच्चों के साथ ही दिव्यांग बच्चों को भी शामिल किया जायेगा. इको क्लब फॉर मिशन लाइफ में बाल संसद की उप समिति होगी, जिसमें कुल 20 सदस्य होंगे. बाल संसद के जल और पर्यावरण मंत्री क्लब के अध्यक्ष होंगे. जबकि जल और पर्यावरण उप मंत्री सचिव के रूप में कार्य करेंगे. इसके अलावा स्कूल के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में छह और सदस्य चुने जायेंगे. जिसमें दिव्यांग बच्चे, पिछड़ी जाति, वंचित और गरीब वर्ग के बच्चे की भी भागीदारी होगी. जिन स्कूलों में बाल संसद नहीं है वहां प्रधानाध्यापक या शिक्षक इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन करेंगे.

इस तरह से किया जायेगा क्लब का गठन

स्कूलों में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के गठन में कक्षा एक से पांच, छह से आठ, कक्षा 9वीं से 12वीं का अलग-अलग क्लब गठित किया जायेगा. तीनों श्रेणियों में 14-14 बच्चे सदस्य के रूप में शामिल होंगे. इसमें माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 से छह बच्चों का चयन किया जायेगा. इसमें अध्यक्ष व सचिव भी शामिल होंगे. कुल 20 सदस्यों की टीम रहेगी. क्लब के तहत गतिविधियों को संचालित करने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी. सभी गतिविधियों को सुरक्षित शनिवार से जोड़ कर आयोजित किया जायेगा. क्लब की ओर से वार्षिक कैलेंडर के लिए प्रत्येक माह का कंटेंट तैयार किया जायेगा.

इन गतिविधियों का होगा आयोजन

जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों को दिये गये निर्देश के अनुसार क्लब के तहत जल संरक्षण और पुनर्भरण, वर्षा जल संचयन, पौधा रोपण और हरियाली विस्तार, स्थानीय समुदाय का सशक्तिकरण, प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण, सौर ऊर्जा का संवर्धन, मृदा स्वास्थ्य का संरक्षण, कचरा प्रबंधन, सतत कृषि प्रथाओं का प्रोत्साहन, जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलन, सामुदायिक भागीदारी और जागरूकता, सड़क सुरक्षा, संचार-प्रेरणा, जीवनशैली में बदलाव आदि विषय को शामिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version