कैंपस : इस बाल दिवस पर बच्चे मनायेंगे पिकनिक

14 नवंबर पर बाल दिवस का आयोजन किलकारी में किया जायेगा. इस बार किलकारी में कोई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं होगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:41 PM
an image

संवाददाता, पटना 14 नवंबर पर बाल दिवस का आयोजन किलकारी में किया जायेगा. इस बार किलकारी में कोई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं होगी बल्कि बच्चे अपने दोस्तों के संग पिकनिक मनायेंगे. किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि इस बार हम सभी ने निर्णय लिया है कि बच्चों का दिन बच्चों के लिए मनाया जायेगा. आज जिस तरह से हम तकनीक से जुड़ गये और हमारा अधिकांश समय डिजिटल युग से जुड़ गया है ऐसे में कई ऐसी चीजें हैं, जो अब नहीं मनायी जाती हैं. इनमें से एक पिकनिक है, जिससे आज की जेनरेशन ज्यादा रू-ब-रू नहीं है. हमारी एक कोशिश है कि वह परंपरा वह दौर जो बच्चों के माता-पिता और उनके दादी-नानी ने देखा है, उन्हें जानने का मौका मिले. इसके लिए बच्चों का समूह तैयार किया गया है जो अपने अनुसार पिकनिक करेंगे. ड्रेस कोड, फन गेम्स और खाना भी बनायेंगे. इस पिकनिक का उद्देश्य बच्चों को वापस से उनकी जड़ों से जोड़ना है. भिखना पहाड़ी की रहने वाली नौवीं कक्षा की अक्षरा कुमारी ने बताया कि वह पिकनिक पहली बार दोस्तों के साथ मनाने वाली है, जिसकी तैयारियां सभी ने शुरू कर दी है. वहीं छठी कक्षा के उमंग बताते हैं कि उनके समूह में 34 बच्चे हैं, जो इस दिन सेम ड्रेस में आयेंगे. गाना-बजाना के साथ पसंद की चीजें करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version