Patna News : सरकारी स्कूलों के बच्चे जनवरी में वीमेंस कॉलेज में करेंगे प्रैक्टिकल
पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से प्रयास प्रोग्राम के तहत 20 सरकारी स्कूलों का चयन मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए साल 2022 में किया गया था
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से प्रयास प्रोग्राम के तहत 20 सरकारी स्कूलों का चयन मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए साल 2022 में किया गया था. यह मेंटरशिप प्रोग्राम स्कूल और कॉलेज के बीच एक लिंक का कार्य करेगा, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ मिले. इन सभी स्कूलों में छात्राओं और टीचर्स की ओर से कक्षाएं हर शनिवार को ली जाती हैं. वहीं पिछले साल दो ही सरकारी स्कूल के बच्चों ने कॉलेज के लैब में प्रैक्टिकल किया है. अभी इन स्कूलों में रेमिडियल क्लासेज में अंग्रेजी, संस्कृत, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, साइकोलॉजी, बायोलॉजी, सिविक्स, ज्योग्राफी, कॉमर्स और होम साइंस विषय पढ़ाया जा रहा है. इसके लिए कॉलेज की ओर से इंस्टीट्यूशनल सोशल रेसपॉन्सिबिलिटी को-ऑर्डिनेटर्स का गठन हर स्कूल में किया गया है, जिसमें अंग्रेजी, संस्कृत, केमिस्ट्री, फिजिक्स, साइकोलॉजी, बीसीए, हिंदी, फिलाॅसफी, स्टैटिस्टिक्स, पॉलिटिकल साइंस, उर्दू, मैथ, हिस्ट्री, बीबीए, एएमएम, होमसाइंस, सीइएमएस, ज्योग्राफी, जूलॉजी और इकोनॉमिक्स विभाग के अंतर्गत बांटा गया है. इस साल नैक की तैयारी और अन्य कारणों की वजह से प्रैक्टिकल की कक्षाएं नहीं हो पायी हैं. वहीं क्रिसमस की छुट्टियों के बाद जनवरी में स्कूली बच्चे कॉलेज में आकर प्रैक्टिकल करेंगे. मेंटरशिप प्रोग्राम की सिस्टर सेलिन क्रास्टा एसी ने बताया कि सभी विभागों के साथ टीचर्स और छात्राओं का चयन पहले ही किया जा चुका है. अभी 20 की जगह 19 सरकारी स्कूलों में प्रयास प्रोग्राम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है