Loading election data...

AES प्रभावित इलाकों में बच्चों को मिलेगा दूध, CM नीतीश ने अधिकारियों को दिये निर्देश

पटना : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि एईएस से अधिक प्रभावित मुजफ्फरपुर जिले के पांच प्रखंडों में मध्याह्न भोजन योजनांतर्गत आच्छादित स्कूलों के बच्चों को शिक्षा विभाग 200 ग्राम दूध पाउडर उपलब्ध कराये.

By Kaushal Kishor | April 29, 2020 10:49 AM

पटना : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि एईएस से अधिक प्रभावित मुजफ्फरपुर जिले के पांच प्रखंडों में मध्याह्न भोजन योजनांतर्गत आच्छादित स्कूलों के बच्चों को शिक्षा विभाग 200 ग्राम दूध पाउडर उपलब्ध कराये. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से एईएस एवं जेई की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की मंगलवार को उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए नीतीश ने यह निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर एईएस एवं जेई की रोकथाम के लिए काम करें. मालूम हो कि इस साल अब तक एईएस से एसकेएमसीएच में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग और संबंधित जिलों के डीएम के साथ एईएस और जेई की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एएनएम, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदीयां, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका आपस में टीम बनाकर घर-घर जाकर अभिभावकों को इस बीमारी के संबंध में जानकारी दें और उन्हें सचेत करें. सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर एईएस और जेई की रोकथाम के लिए काम करें.

Next Article

Exit mobile version