बच्चों को मिलेगा पोषाहार, दूध-हल्दी, अंडा व हरी सब्जियों की मात्रा भी बढ़ेगी
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकारी होम में रहने वाले बच्चों के लिए नया डायट चार्ट बनाया गया है. नये मेनू में चार दिन अंडा व सभी दिन दूध में हल्दी डाल कर दिया जा रहा है.
पटना : कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकारी होम में रहने वाले बच्चों के लिए नया डायट चार्ट बनाया गया है. नये मेनू में चार दिन अंडा व सभी दिन दूध में हल्दी डाल कर दिया जा रहा है. वहीं, सोमवार से च्यवनप्राश भी दिया जाने लगा है, ताकि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से तेज और स्वस्थ रहें. वहीं, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को ऑनलाइन योग कराया जा रहा है. क्योंकि कोरोना संक्रमण से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए हर होम में बाहरी लोगों के आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है.
बच्चों को पोषाहारहोम में बच्चों को दो टाइम खाना व दो टाइम नाश्ता दिया जा रहा है. इसमें वैसे बच्चों को पौष्टिक शाकाहारी खाना दिया जा रहा है, जो अंडा व चिकेन खाना पसंद नहीं करते हैं. वहीं, पूर्व से बने मेनू को खत्म कर नये मेनू में पूरी, चावल, रोटी और खासकर बच्चों के नाश्ते में मैगी, चाउमिन को भी सप्ताह में एक बार जोड़ा गया है.
हरी सब्जियों की मात्रा को बढ़ायी गयीबच्चों के खाने में सब्जियों की मात्रा को बढ़ाया गया है. सहजन, परवल, करेला, कद्दू सहित सभी हरी सब्जियों को जोड़ा गया है, ताकि बच्चों को हर दिन नयी-नयी सब्जी खाने को मिले. कोट : क्या कहते हैं अधिकारीकोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बच्चों के पौष्टिक आहार में कुछ डायट को जोड़ा गया है. हर बच्चे को दूध में हल्दी, च्यवनप्राश और अंडा दिया जा रहा है. राजकुमार, निदेशक, समाज कल्याण विभाग.
Posted by : Pritish Sahay