कैंपस : स्कूलों में पढ़ रहे सभी बच्चों का 30 तक करना होगा आधार अपडेट

जिलों के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की जानकारी इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 9:35 PM
an image

संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का डिटेल रखना शुरू कर दिया है. जिलों के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की जानकारी इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपी है. विभाग से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले में स्थित सभी स्कूलों को 30 अक्तूबर तक कक्षा एक से 12वीं तक में नामांकित बच्चों का आधार इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि जिले के 95 प्रतिशत सरकारी स्कूलों के बच्चों का आधार अपडेट है. निजी स्कूल आधार अपडेट करने में पीछे हैं. शिकायत मिली है कि बहुत सारे स्कूलों ने बिना आधार के बच्चों का नाम पोर्टल पर अंकित कर दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने ऐसे स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे उनके यहां नामांकित कक्षावार बच्चों का नाम आधार कार्ड के साथ अपडेट करें. निजी स्कूलों द्वारा आधार अपडेट करने गति काफी धीमी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कक्षावार स्कूलों से रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंंगे उनके क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल संचालक 30 अक्तूबर तक बच्चों का आधार पोर्टल पर अपडेट करें. जिन बच्चों का आधार नहीं बना है वे जिले में बने आधार केंद्र पर आधार कार्ड बना सकते हैं. जिले के 44 आधार केंद्रों की स्थापना की गयी है, जिनमें से स्कूलों में बने 30 केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने का काम जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version