लोक कला और शिल्प की बारीकियों को सीखेंगे निजी स्कूलों के बच्चे
शहर के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लोक और शिल्प की बारीकियों से अवगत कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.
संवाददाता, पटना शहर के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लोक और शिल्प की बारीकियों से अवगत कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. मोबाइल और इंटरनेट के इस दौर में स्कूली बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपरा जोड़े रखने के लिए सप्ताह में एक दिन आर्ट क्लास में कक्षा पांच से नौ के बच्चों को लोक और शिल्प की बारीकियों को सिखाया जायेगा. स्कूली बच्चों को मूर्तिकला, मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट, सिक्की आर्ट, वेणु शिल्प आदि का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही विद्यार्थियों को लोक नृत्य-संगीत के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा. डीएवी बीएसइबी के प्राचार्य एसी झा ने कहा कि विद्यार्थियों को आर्ट क्लास में कंटेपरी आर्ट और पेंटिंग के विभिन्न पैटर्न के बारे में बताया जाता है. लेकिन, नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चों को अपनी संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से लोक कला और शिल्प का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं, संत कैरेंस हाइस्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को आर्ट और म्यूजिक क्लास में वीक में एक दिन लोक कला और संस्कृति से अवगत कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. लगेगी प्रदर्शनी, होगी प्रतियोगिता विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि विकसित करने के लिए स्कूल स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. लोक कला में मिले प्रशिक्षण के आधार पर विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित करायी जायेगी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है