सख्ती : स्कूल के समय अब सड़कों पर नहीं दिखेंगे बच्चे

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल के समय में स्कूल में रहने का निर्देश दिया गया है. जिले के प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर के स्कूल में अब सुबह नौ बजे तक मेन गेट बंद कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:20 AM

नौ बजे बंद हो जायेगा स्कूल का गेट

पटना. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल के समय में स्कूल में रहने का निर्देश दिया गया है. जिले के प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर के स्कूल में अब सुबह नौ बजे तक मेन गेट बंद कर दिया जायेगा. स्कूली बच्चों को नौ बजे से पहले स्कूल में प्रवेश कर जाना होगा. इसके बाद स्कूल का गेट छुट्टी के समय चार बजे खुलेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चों को स्कूल के समय में सड़क पर घूमने से रोक लगा दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अमूमन ऐसा देखा जा रहा है कि स्कूल सबुह नौ बजे खुलता है और बच्चे सुबह 10 बजे तक स्कूल आते रहते हैं. कुछ स्कूलों से शिकायत मिली है कि बच्चे स्कूल आने के बाद बीच में ही घर चले जाते हैं. क्लास बंक करने वाले विद्यार्थियों पर सख्ती बरतने के लिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि बच्चे सुबह नौ बजे तक स्कूल आएं. बच्चाें के आने के बाद नौ बजे स्कूल का गेट बंद करने को कहा गया है. किसी एमरजेंसी या फिर जायज कारणों से देर होने पर बच्चों को इसकी जानकारी शिक्षक को देनी होगी तभी गेट खोला जायेगा. यदि कोई बच्चा स्कूल के समय में यूनिफॉर्म में सड़कों को पर घूमते पाया गया तो प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्कूलों को खेल किट मुहैया करायी गयी है. लंच के समय प्रधानाध्यापक खेलने की व्यवस्था करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version