कैंपस : सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन हिंदी और अंग्रेजी अखबार पढ़ेंगे शिक्षक और बच्चे

जिले के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने और करेंट अफेयर्स से बच्चों को रूबरू कराने के लिए प्रतिदिन एक हिंदी और अंग्रेजी अखबार शिक्षक और बच्चे पढ़ेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 7:21 PM
an image

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने और करेंट अफेयर्स से बच्चों को रूबरू कराने के लिए प्रतिदिन एक हिंदी और अंग्रेजी अखबार शिक्षक और बच्चे पढ़ेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी स्कूल प्रबंधकों को प्रतिदिन अखबार खरीदने और उसके अध्ययन का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि प्रतिदिन बच्चे व शिक्षक के अखबार का अध्ययन करने से उनके व्यवहार में गुणात्मक परिवर्तन होता है और उनके व्यक्तित्व में भी निखार होता है. इससे न केवल बच्चों के सामान्य जीवन के विकास में मदद मिलती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है. उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे कम से कम एक दैनिक हिंदी और अंग्रेजी अखबार खरीदें. अखबार की खरीदारी स्कूल के कोष से किया जाना है.

पुस्तकालय में रखेंगे जायेंगे हिंदी व अंग्रेजी के समाचार पत्र

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय में यह सुनिश्चित किया जाये कि पाठ्यक्रम के अलावा अन्य ज्ञान वर्धक पुस्तक, प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पुस्तक और एक हिंदी और एक अंग्रेजी की अखबार प्रतिदिन रखी जाये. इस पर होने वाला खर्च छात्र विकास कोष से किया जायेगा. पुस्तकालय में कौन-कौन सी पुस्तक उपलब्ध है उसकी सूची रहनी चाहिए. दीवारों पर विद्वानों द्वारा लिखी गयीं पंक्तियां लिखी जाएं. स्कूल खुलते ही पुस्तकालय खुले यह पुस्तकालयाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे. स्कूलों के जांच में यदि में पुस्तकालय से संबंधित शिकायत मिलती है पुस्तकालयाध्यक्षों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version