समर कैंप में बच्चों ने खूब बटोरी वाहवाही
दादी मंदिर (शक्तिधाम, बैंक रोड) में बच्चों के लिए चलाये जा रहे आठ दिवसीय समर कैंप के समापन में बच्चों ने अपने हुनर की प्रस्तुति दी
पटना. श्री दादीजी सेवा समिति एवं बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के तत्वावधान एवं कला जागरण पटना के सहयोग से दादी मंदिर (शक्तिधाम, बैंक रोड) में बच्चों के लिए चलाये जा रहे आठ दिवसीय समर कैंप के समापन में बच्चों ने अपने हुनर की प्रस्तुति दी. समापन का उद्घाटन दादी मंदिर के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल, क्राइस्ट चर्च स्कूल के निदेशक जॉन जोहानन, पटना कान्वेंट के निदेशक अरुण कुमार, संत स्टीफेंस स्कूल की निदेशक ममता कुमारी, अक्षय अग्रवाल एवं अन्य ने किया. अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने बताया कि इस वर्ष समर कैम्प में 75 बच्चों ने भाग लिया. कैंप में रंगमंच के वरिष्ठ निर्देशक सुमन कुमार, हैदराबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, थियेटर आर्ट्स डिपार्टमेंट के नितेश कुमार, नाटककार रणविजय सिंह के अलावा रीना कुमारी, नलिनी दत्त, रोज सिंह एवं आदर्श वैभव ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में पी के अग्रवाल, महिला अध्यक्ष डा गीता जैन, अक्षय अग्रवाल, जुगल किशोर चौधरी, सूर्य नारायण, निर्मल अग्रवाल, कला जागरण के रोहित कुमार, सतीश बगड़िया, श्याम भरतिया, मनीष मित्तल, सुगा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राज अकेला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है