घर पर बनेगा बच्चों का आधार कार्ड
पांच साल से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड डाक विभाग के पोस्टमैन घर पर ही जाकर बनायेंगे.
संवाददाता, पटना पांच साल से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड डाक विभाग के पोस्टमैन घर पर ही जाकर बनायेंगे. पटना जीपीओ ने स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी के मद्देनजर सोमवार से यह पहल शुरू करने जा रहा है. इस बात की जानकारी पटना जीपीओ के डिप्टी पोस्ट मास्टर अनिल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पटना जीपीओ के क्षेत्र में रहने वाले पांच साल के कम आयु के स्कूली बच्चों की सुविधा के लिहाज से घर बैठे आधार कार्ड बनाने का फैसला लिया गया है. कुमार ने बताया कि इसके लिए पहले चरण में 40 पोस्टमैन का चयन किया गया है, जो लोगों की मांग पर घर पर जाकर केवल पांच साल के बच्चों का आधार कार्ड बनायेंगे. इसके लिए पोस्टमैन को एक मोबाइल और बायोमैट्रिक डिवाइस उपलब्ध कराया गया है. जिन अभिभावक के घर पांच साल से कम आयु के बच्चे हैं और उनका आधार बनवाना है तो वे अपने इलाके के पोस्टमैन या स्थानीय डाकघर से संपर्क कर सकते हैं. डिप्टी पोस्टर सरिता ने बताया कि पटना जीपीओ के आधार सेंटर में सोमवार से टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है. ताकि लोगों को असुविधा न हो और अपनी सुविधा के अनुसार आधार कार्ड से संबंधित काम करवा सके. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और काउंटर बढ़ाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है