13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में 14 से 16 नवंबर तक होगा बाल फिल्म महाेत्सव

लखीसराय में पहली बार तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव होने जा रहा है. कला- संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन लखीसराय का यह महोत्सव बाल दिवस 14 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक चलेगा.

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे उद्घाटन संवाददाता,पटना लखीसराय में पहली बार तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव होने जा रहा है. कला- संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन लखीसराय का यह महोत्सव बाल दिवस 14 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक चलेगा. यह महोत्सव बिहार की फिल्म प्रोत्साहन नीति के दृष्टिकाेण से महत्वपूर्ण है. समारोह का उद्घाटन 14 नवंबर को 11 बजे दिन में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे, जबकि फिल्मों के प्रदर्शन लखीसराय संग्रहालय के अलावा शहर के राज सिनेमा और महादेव टॉकीज में किये जायेंगे. महोत्सव की थीम निपुण भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है. शिक्षा विभाग के सहयोग से महोत्सव में 18 साल से कम उम्र के बच्चे आधिकारिक डेलिगेट होंगे. प्रक्रियापूर्ण बच्चों का प्रवेश निः शुल्क होगा. चयनित फिल्मों में ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित फिल्म गांधी, राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्मों की सूची में लगान, इकबाल, चक दे इंडिया, तारे ज़मीं पर, चिड़ियाखाना, आइ एम कलाम, अंडमान व मराठी फिल्म कस्तूरी के अलावा कई लघु फिल्में बच्चों को दिखायी जायेंगी. लघु फिल्मों में शेरा, द साइलेंट इको, बिट्टू, बारात और रंग जैसी प्रेरक फिल्में दिखायी जायेंगी. लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि यह बाल फिल्म महोत्सव एक राष्ट्रीय आयोजन है. संभवतः इस बाल दिवस के अवसर देशभर में इकलौता बाल फिल्म महोत्सव लखीसराय में होने जा रहा है. बिहार की फिल्म प्रोत्साहन नीति के प्रचार-प्रसार के लिए भारत का अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा में किया जायेगा. इसके लिए गोवा भेजने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल की तैयारी चल रही है. बाल फिल्म महोत्सव में मुंबई फिल्म जगत के कई लब्धप्रतिष्ठित कलाकारों के आगमन संभावित है,जबकि वेब सीरीज आर्या, कालापानी फेम अभिनेता विकास कुमार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फिल्म समीक्षक दीपक दुआ का आना तय है. महोत्सव में बच्चों के लिए फिल्म प्रदर्शन के अलावा फिल्मों पर बिहार की फिल्म प्रोत्साहन नीति तथा सिनेमा के तकनीकी पक्षों पर बातचीत, क्विज, अभिनेता विकास कुमार के मास्टर क्लासेस जैसे महत्त्वपूर्ण गतिविधियों से बच्चे लाभान्वित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें