बच्चों की छुट्टी 3.15 बजे व शिक्षकों की 4.30 होगी

शिक्षा विभाग ने एक जुलाई से कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल टाइम टेबल बुधवार को घोषित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:54 AM

शिक्षा विभाग . एक जुलाई से कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल टाइम टेबल तय

संवाददाता,पटना

शिक्षा विभाग ने एक जुलाई से कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल टाइम टेबल बुधवार को घोषित कर दिया है. घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल सुबह नौ बजे खुलेंगे. अपराह्न 3.15 बजे बच्चों की छुट्टी की जायेगी. हालांकि शिक्षकों की छुट्टी शाम 4.30 बजे की जायेगी. टाइम टेबल में मध्याह्न भोजन और मध्यांतर के लिए समय निर्धारित किया गया है. प्रति सप्ताह शिक्षकों को अनिवार्य तौर पर 45 घंटे पढ़ाना होगा. शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा की तरफ से जारी आदेश में साफ कर दिया है कि प्रधानाध्यापक,शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय शुरू होने से 10 मिनट पहले स्कूल पहुंचेंगे. इस मॉडल समय सारण में प्रधानाध्यापक किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकेंगे. करेंगे तो सख्ती कार्यवाही की जायेगी. यदि विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड या सेंटअप परीक्षा ली जा रही हो तो अन्य कक्षाओं को सस्पेंड नहीं किया जायेगा. शनिवार को कक्षा एक से आठ वीं तक बैगलेश रहेगा. केवल गतिविधियां होंगी.

राजकीय उर्दू विद्यालय भी इस मॉडल टाइम टेबल का पालन करेंगे

संस्कृत बोर्ड के तहत विद्यालय तथा राजकीय उर्दू विद्यालय भी इस मॉडल टाइम टेबल का पालन करेंगे.मिशन दक्ष पहले की तरह विधिवत जारी रहेगा. प्रत्येक शिक्षक को सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन कम से कम साढ़े सात घंटे पढ़ाना होगा. आवश्यकतानुसार पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए यह कार्यवधि प्रधानाध्यापक बढ़ा सकेंगे. इस आदेश में सबसे खास बात यह है कि प्रतिदिन विद्यालय परिसर , वर्ग कक्ष, रसोईघर एवं शौचालय आदि की साफ-सफाई के निरीक्षण करने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी.

प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के लिए घोषित समय सारणी

स्कूल शुरू होने का समयसुबह नौ बजे

प्रार्थना/योगाभ्यास/ ड्रिल9:00-9:15 बजे तक

पहली घंटी 9:15-9:55 बजे तक

दूसरी घंटी9:55-10:35 बजे तक

तीसरी घंटी10:35-11.15 बजे तक

चौथी घंटी11:15-11:55 बजे तक

मध्याह्न भोजन एवं मध्यांतर11:55-12:35 बजे तक

पांचवीं घंटी 12:35-1:15 बजे तक

छठवीं घंटी1:15 -1:55 बजे तक

सातवीं घंटी1:55-2:35 बजे तक

आठ वीं घंटी2:35-3:15 बजे तक

मिशन दक्ष की कक्षाओं का संचालन3:15-4 बजे तक

वर्ग 3 से 12 वीं तक के बच्चों को होम वर्क आदि4-4:30 बजे तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version