मुख्यमंत्री से मिले चिराग, दफादार व चौकीदार के आश्रितों की बहाली की मांग की
लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया
मुख्यमंत्री से मिले चिराग, दफादार व चौकीदार के आश्रितों की बहाली की मांग की
पटना. लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया.उन्होंने, मुख्यमंत्री के सामने सेवानिवृत्त दफादार व चौकीदार के आश्रितों की बहाली और स्वेच्छिक सेवानिवृत्त के शेष आश्रितों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं निर्गत किये जाने की बात रखी और जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग की.श्री चिराग ने कहा कि आश्रितों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं, जबकि एक-दो जिलों में नयी बहाली की प्रकिया शुरू कर दी गयी है जो चिंताजनक है.मुख्यमंत्री ने ही पूर्व की नियमावली में संशोधन करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के तहत दफादार व चौकीदार के आश्रितों के बहाली का प्रावधान करते हुए बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2014 का प्रावधान किया गया था, जिसके तहत 2023 तक दफादार/चौकीदार के आश्रितों की बहाली होती रही है.मेरी पार्टी की मांग है कि इस प्रक्रिया को पूर्व की तरह ही पुनः बहाल किया जाए. केंदीय मंत्री चिराग ने निर्माणाधीन पुल गिरने की घटनाओं के बारे में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी चिंताएं व्यक्त कीं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन विषयों को लेकर संबंधित विभागीय कार्यवाही की जायेगी.
.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है