Political News: अब नये नाम से जानी जाएगी चिराग और पारस की पार्टी, हेलिकॉप्टर और सिलाई मशीन मिले चुनाव चिन्ह
लोजपा का नाम और निशान जब्त करने के बाद चुनाव आयोग ने चिराग पासवान और पशुपति पारस को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये हैं. दोनों खेमों के दल का नाम भी अब अलग होगा. चुनाव आयोग ने नये नामों पर अनुमति दे दी है.
लोजपा के चुनाव चिन्ह बंगला को निर्वाचन आयोग ने जब्त करने के बाद अब दोनों खेमों को नया चुनाव चिन्ह दे दिया है. चिराग पासवान और पशुपति पारस की पार्टी का नाम भी अब अलग-अलग तय हो गया है.
चुनाव आयोग ने चिराग और पशुपति पारस की पार्टी को अलग-अलग नाम और चुनाव चिन्ह दे दिया है. चिराग पासवान की पार्टी अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नाम से जानी जाएगी. उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी अब हेलिकॉप्टर होगा. वहीं पशुपति पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी होगा. उनको सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न निर्वाचन आयोग ने दिया है.
लोजपा में चिराग और पारस गुट बनने के बाद पार्टी पर बर्चस्व का मामला तेज हो रहा था. दोनों खेमों के अपने-अपने दावे थे और दोनों लोजपा पर अपना अधिकार जमा रहे थे. इस बीच बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गयी जिसके बाद यह मामला और तूल पकड़ने लगा था कि लोजपा पर किसका अधिकार है. इसी बीच चुनाव आयोग ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए लोजपा के नाम और निशान को जब्त कर लिया था.
Also Read: राजद-कांग्रेस कहल के बीच तेजस्वी का बड़ा बयान, बिहार में महागठबंधन और सीटों को लेकर किया ये ऐलान…
गौरतलब है कि लोजपा का नाम और निशान जब्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने यह दावा किया था कि इसका अनुरोध उन्होंने ही चुनाव आयोग से किया था. वहीं अंतिम फैसला होने तक चुनाव आयोग ने दोनों खेमों को इस चुनाव चिन्ह यानी बंगला के इस्तेमाल करने पर मनाही लगा दी थी. इस फैसले के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट कर हमला बोला था. आज दोनों खेमों को नया नाम और निशाने दे दिया गया है. अब बंगला और लोक जनशक्ति पार्टी के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan