लोजपा सांसद चिराग पासवान ने दिल्ली स्थित 12 जनपथ बंगला को खाली करने को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. चिराग पासवान ने कहा है कि सरकार डेट बता दें, उससे एक दिन पहले खाली कर दूंगा. वहीं उन्होंने रामविलास पासवान के मूर्ति लगाने पर भी बयान दिया है.
मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान जी का राजनीतिक करियर 50 सालों का रहा है. उनकी प्रतिमा लगाना किसी चीज पर कब्जा करना नहीं है. उनकी हर जगह प्रतिमा लगाई जाएगी. वहीं घर खाली करने का सवाल है, तो डेट बता दें सरकार. एक दिन पहले खाली कर दूंगा.
पिता की बरखी के लिए नेताओं दे रहे आमंत्रण- चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान के बरखी पर होने वाले कार्यक्रम के लिए बिहार के नेताओं को आमंत्रण दे रहे हैं. चिराग बुधवार को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और मंत्री मुकेश सहनी से मिले और बरखी में आने का आमंत्रण दिया.
बंगला खाली करने का मिला है नोटिस- बता दें कि चिराग पासवान को शहरी विकास मंत्रालय की ओर से 12 जनपथ का बंगला खाली करने का नोटिस मिला है. यह बंगलि दिवंगत रामविलास पासवान के नाम से अलॉट था, लेकिन अब यह बंगला केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम से अलॉट किया गया है. वहीं पिछले दिन 12 जनपथ में रामविलास पासवान की मूर्ति लगाने की खबरें सामने आई थी, जिसको लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई थी.
Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी यादव का दावा- बिहार में उपचुनाव के बाद राजद की बनेगी सरकार