Chirag Paswan: चिराग पासवान बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. संगठन को मजबूत करने के लिए चिराग पासवान की पार्टी ने 9 प्रभारियों को नियुक्त किया है. इसमें सांसद अरुण भारती का भी नाम शामिल है. चिराग ने अपने जीजा को संगठन और चुनाव का प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. यह जानकारी लोजपा(आर) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने दी. उन्होंने बताया कि पार्टी के मुखिया चिराग पासवान के निर्देश पर अरुण भारती की नियुक्ति की गई है.
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
जमुई सांसद अरुण भारती को आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन और चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को चुनाव सह प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह को संगठन का सह प्रभारी बनाया गया है. धीरेंद्र कुमार मुन्ना जो पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं उन्हें मीडिया प्रभारी बनाया गया है. वहीं, राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह और अभिषेक सिंह को संगठन समन्वयक, परशुराम पासवान और वेद प्रकाश पांडे को कार्यक्रम समन्वयक और मोहम्मद सलीम साहिल को समन्वयक कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में भी मिली थी जिम्मेदारी
इससे पहले अरुण भारती को झारखंड में पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था. राज्य की एक मात्र चतरा सीट पर लोजपा (आर) उतरी और जीत हासिल की. बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद अब लोजपा (आर) बिहार के मिशन 2025 में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: Patna के 575 स्कूलों को मिलेगा पीएम श्री का दर्जा, जानें अन्य स्कूलों से कैसा होगा अलग