चिराग पासवान ने की बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, कहा नीतीश ने दोबारा किया जनादेश का अपमान

बिहार में नीतीश के इस्तीफे के बाद तेज हुई राजनीतिक हलचल के बीच चिराग पासवान अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में आ गए और उन्होंने कहा कि भगवा दल ने वह सब स्वीकार किया जो मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार चाहते थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 6:02 PM
an image

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से नाता तोड़कर और बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया है कि उन्होंने दूसरी बार राज्य की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान किया है. चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने और नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग भी कर दी है.

भाजपा के समर्थन में आए चिराग 

बिहार में नीतीश के इस्तीफे के बाद तेज हुई राजनीतिक हलचल के बीच चिराग पासवान अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में आ गए और उन्होंने कहा कि भगवा दल ने वह सब स्वीकार किया जो मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार चाहते थे. उन्होंने कहा कि यहां तक कि भाजपा ने उनके लिए अपनी नीतियों तक से समझौता कर लिया.

नीतीश कुमार ने एक बार फिर जनादेश का अपमान किया

चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की, ‘‘नीतीश कुमार ने एक बार फिर जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है…यह मजाक है क्या? एक बार आप किसी के साथ सरकार बनाते हो और दूसरी बार किसी और के साथ.”

Also Read: भाजपा- जदयू का गठबंधन टूटा, जितन राम मांझी की पार्टी ने नीतीश कुमार की दिया समर्थन
राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग 

चिराग पासवान ने यह भी कहा की, ‘‘मैं राज्यपाल से आग्रह करूंगा कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की अनुशंसा करें. नए जनादेश के लिए विधानसभा चुनाव कराया जाना चाहिए.” चिराग पासवान से जब ताजा राजनीतिक परिस्थितियों में उनकी क्या भूमिका पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की, ‘‘इस बारे में मैंने कोई फैसला नहीं किया है

Exit mobile version